- फेसबुक लगातार नियमों को तोड़कर सत्ता का साथ दे रहा
- मीडिया कंपनी सभी दलोों को समान अवसर नहीं दे रही
- कई रिपोर्ट में खुलासा कि इन कंपनियों ने सत्ता का साथ दिया
- इस नफरत से देश को बचाने के लिये सभी को आगे होना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में भाजपा सरकार के साथ ही फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आरोप लगाया कि ये राजनीतिक दलों के नेरेटिव को आकार देने का काम कर रही हैं। यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं। सोनिया गांधी ने यहां तक कहा कि अपने फायदे के लिये नफरत फैलाई जा रही है, जो देश हित में नहीं हैं।
लोकसभा में सोनिया गांधी ने कहा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कैसे फेसबुक ने रूलिंग पार्टी का साथ दिया था। ऐसे ही कई और रिपोर्ट में भी दावा किया गया। जिसमें बताया गया कि फेसबुक ने खुद अपने नियम तोड़ते हुए सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार का पक्ष लिया। गलत जानकारी के चलते देश के युवाओं और बुजुर्गों में नफरत भरने का काम किया जा रहा है। गंभीर तथ्य यह भी है कि कंपनी इस बात से वाकिफ है लेकिन अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। ये कंपनियां भारत के लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम कर रही हैं। हमें इसे बचाने की जरूरत है। सत्ता की मिलीभगत से ही ये सब कुछ किया जा रहा है।