-बाइस ठिकानों पर लगातार हो रही है सर्च
-तापसी पन्नू व अनुराग कश्यप निशाने पर
-सरकारी नीतियों का विरोध करने पर हो रही बदले की कार्यवाही- विपक्ष
-समर्थन करने वालों को दी जा रही है वाई श्रेणी की सुरक्षा
मुंबई। बॉलीवुड हस्तियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। मुंबई व पुणे में बाइस ठिकानों पर सर्च चल रही है। आयकर विभाग के निशाने पर निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नु, निर्देशक विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना आदि हैं। एक साथ पड़े इस छापों पर बालीवुड ने चुप्पी साध ली है। हां, राजनीति से जुड़े लोगों ने इसे जरूर सत्ता के दुरुपयोग से जोड़ा है। उनका कहना है कि सरकार की नीतियों का विरोध करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। आयकर, ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाएं भाजपा सरकार की कठपुतली बन गई हैं। आज टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बड़ा सवाल सरकार पर दागा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि जो सरकार के समर्थन में खड़े होते हैं उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है जबकि नीतियों का विरोध करने वालों के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी होती है।
इनकम टैक्स विभाग को जानकारी मिली थी कि अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स में टैक्स की चोरी हुई है। विभाग जानना चाहता है कि कर चोरी की रकम का बंटवारा कैसे हुआ। इससे क्या-क्या खरीदा गया। कहीं इस रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए देश से बाहर तो नहीं भेजा गया। आयकर छापेमारी का राजनीतिक विरोध भी तेज हो गया है। कांग्रेस के राहुल गांधी पहले ही इसे राजनीतिक बता चुके हैं। दरअसल, अनुराग कश्यप सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार केंद्र सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध कर चुके हैं। इसी को लेकर बीजेपी के विरोधी अब इस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं।