बैंकों के प्राइवेटाइजेशन सहित अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में आज और कल यानी मंगलवार तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। एसबीआई ने कहा है कि बैंक यूनियन द्वारा आहूत हड़ताल के कारण 28 मार्च और 29 मार्च को बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
दरअसल, अलग-अलग कर्मचारी यूनियन ने 28-29 मार्च को हड़ताल का आह्वाहन किया है। इस हड़ताल के साथ ही लगातार चार दिन तक बैंक बंद हो गया है। 26 और 27 मार्च को शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद रहा और अब हड़ताल के कारण दो दिन तक बैंक का कामकाज ठप रहेगा।
वहीं, हड़ताल के कारण कोयला, स्टील, तेल, दूरसंचार, पोस्टल, आयकर, कॉपर, बैंक और बीमा क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों भी प्रभावति हो सकते हैं। इस हड़ताल में इन क्षेत्रों के कामगार संघ भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियनें भी हड़ताल के समर्थन में कई जगहों पर एकत्र होंगी।