उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ के कुंडा में बवाल, सपा प्रत्याशी के काफिले पर राजा भैया समर्थकों का हमला

Spread the love
133 Views
  • राजा भैया के खिलाफ उतरे हैं गुलशन यादव
  • राजा भैया व अखिलेश के बीच आयी तलखी का असर
  • दोनों सभाओं में एकदूसरे को बनाते आ रहे हैं निशाना
  • अखिलेश को सीएम नहीं बनने देंगे-राजा भैया

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज प्रतापगढ़ के कुंडा में बवाल हो गया। सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है। वह राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। फायरिंग भी हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं। गुलशन ने बताया कि पहाड़पुर में राजा भैया के समर्थकों ने फायरिंग की। फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मुझे जाने से मारने की कोशिश की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद पहुंच गया है।

प्रतापगढ़ की पट्‌टी सीट पर सपा जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज पर भी हमला हुआ है। वहीं, सपा ने कुंडा में चुनाव आयोग से 8 से 10 बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की है। इससे पहले राजा भैया ने वोट डालने के बाद कहा था कि वह अखिलेश को सीएम नहीं बनने देंगे। सपा ने ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा- सुनो गुंडे, जनता कुंडी में बंद करने को तैयार है। उधर, यूपी के 11 जिलों की 61 सीटों पर 11 बजे तक 21.39% वोटिंग हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *