पैरालंपिक खिलाड़ियों का मेरठ ने किया सजधज कर भव्य स्वागत
मेरठ। आज मेरठ की कुछ अलग ही बात है। शहर की प्रमुख सड़के, चौराहे सजाये गये हैं। फिर सजाये भी क्यों न जायें, देश के 17 पैरालंपिक विजेताओं के साथ यूपी के करीब दो हजार से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी जो यहां आये हैं। संभवत देश का पहला ऐसा यह समारोह है जिसमें इतनी संख्या में दिव्यांग व बाकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह का मेरठ साक्षी बन गया। यह देश का पहला ऐसा समारोह है, जिसमें देश के 17 पैरालंपिक विजेताओं के साथ पूरे प्रदेश के दो हजार से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को खेल नगरी मेरठ की जमीं पर पैरालंपिक के सितारों ने कदम रखा तो उनके चेहरे खिल उठे। शहर में जगह जगह होर्डिंग पर अपनी तस्वीरें देख बोल पड़े कि मेरठ ने दिल जीत लिया। आज इन सितारों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मान करने मेरठ पहुंचे हैं। इस खास समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मेरठ में ही मौजूद हैं। वहीं सम्मान समारोह से पहले सभी खिलाड़ी बसों में सवार होकर कृषि विश्वविद्यालय पहुंच गए जहां यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। सीएम योगी को साढ़े ग्यारह बजे मेरठ पहुंचना था लेकिन वह थोड़ा विलंब हो गये। सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से वाया सड़क मार्ग मेरठ पहुंचे। वहीं सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शहर भर में कड़ी सुरक्ष व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।