पुलवामा में सब इंस्पेक्टर को आंतकियों ने अपहरण कर हत्या की
जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग के दौर में पुलवामा में एक सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद को गोली से उड़ा दिया गया। आंतकियों ने घर में घुस कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बताया गया कि घर से अपहरण कर उन्हें पास ही स्थित खेत पर ले जाया गया था। जहां बेहद पास से गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर आईआरपी की 23वीं बटालियन से थे और फिलहाल सीटीसी लेथिपोरा में तैनात थे।
इस घटना के पीछे किसका हाथ है, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि देर रात ये घटना हुई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे एक बार फिर टारगेट किलिंग को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। पिछले एक माह में आतंकियों ने कई आम नागरिकों की ऐसे ही गोली मारकर हत्या की थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की कोशिशों से कुछ दिनों तक ये सिलसिला थमा, लेकिन अब एक सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद पुलिस और सेना के लिए चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है। इस दौरान कश्मीरी हिंदुओं को भी आंतकियों द्वारा बराबर निशाना बनाया जा रहा है। राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीर में हालात बेहद खराब बताये जा रहे हैं।