मध्य प्रदेश के मंदसौर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों का सीधा मतलब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से जोड़ दिया। यहां आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने आज कल दाढ़ी थोड़ी छोटी कर ली है। पिछले आठ माह में जितनी दाढ़ी बढ़ी उतना पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा। पिछले दिनों में घटी तो पेट्रोल का दाम घटा है।
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कि संस्कृति लोगों को जोड़कर रखने की है। हम दिल जोड़ते हैं, हर समाज को जोड़कर रखते हैं। आप अशोका के समय का इतिहास देखिए। हमेशा यह हमारे देश की संस्कृति रही है। आज इस संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकारी अस्पताल के हाल बेहाल है। कहीं डॉक्टर नहीं है तो कहीं लेडी डॉक्टर नहीं और न ही कहीं दवाइयां। उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश में ढाई लाख लोगों की कोरोना काल में मौत हुई। ‘शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से एक्टिंग तो सीख ली है लेकिन पीएम ने आज कल दाढ़ी थोड़ी छोटी कर ली है। पिछले 8 महीनों में जितनी दाढ़ी बढ़ी, उतना पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा. पिछले दिनों में घटी तो पेट्रोल का दाम घटा। शिवराज सिंह चौहान के कान नहीं चलते, आंख नहीं चलती, मुंह चलता है बस। जहां नदी नहीं होगी, वहां भी शिवराज पूल की घोषणा कर आएंगे।