पांच जून को किसान का संपूर्ण क्रांति दिवस, जनप्रतिनिधियों के सामने जलायेंगे कृषि कानून की प्रति
-कृषि कानून आर्डिनेंस भी आया था इसी रोज
-जयप्रकाश नारायरण ने खड़ा किया था जन आंदोलन
-भाजपा प्रतिनिधियों के दफ्तर के सामने फूंकेंगे कानून की प्रति
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 जून को ‘संपूर्ण क्रांति दिवस” मनाने की घोषणा की है। इसी दिन कृषि कानूनों के आर्डिनेंस के रूप में घोषित हुए एक साल हो रहा है। इस आशय का निर्णय बीते दिवस हुई मोर्चे की बैठक में लिया गया है। यह दिन किसान आंदोलन के लिये इसलिये भी महत्वपूर्ण माना रहा है क्योंकि इसी दिन यानी पांच जून 1974 को जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा देते हुए देश में जन आंदोलन खड़ा किया था।
संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि वे किसान आंदोलन में समर्थन को जारी रखे व इस दिन भाजपा के सभी सांसद, विधायक और प्रतिनिधि के दफ्तर के बाहर कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर संपूर्ण क्रांति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।