पढ़ाई से बचने के लिए छात्र ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस को कहा- मुझे जेल भेज दो
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश मेरठ आस-पास

पढ़ाई से बचने के लिए छात्र ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस को कहा- मुझे जेल भेज दो

Spread the love
145 Views

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर आई हैं जहां 16 साल के एक दसवीं के छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए खौफनाक कदम उठाया । इस बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता था. ऐसे में पढ़ाई से बेहतर उसे लगा कि अगर वो जेल चला जाएगा तो पढ़ाई से बच जाएगा । ये लड़का लंबे समय तक जेल जाना चाहता था ताकि काफी समय तक इससे दूर रह सके । इसके लिए वो काफी समय से योजना बना रहा था कि ऐसा कौन सा अपराध किया जाए जिससे उसे पढ़ाई करनी पड़े और वो जेल चला जाए । अपने इस मंसूबे को पूरा करने के लिए उसने जो कदम उठाया उसे सुनकर हर कोई सहम गया । ये घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की है. यहां के एक गांव में रहने वाले नाबालिग किशोर ने पढ़ाई से बचने के लिए अपने ही पड़ोस में रहने वाले 12 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी । हत्या करने के बाद उसने कांच की बोतल के टुकड़े से उसका गला काटने की भी कोशिश की । जब उस बच्चे ने पूरी तरह हिलना बंद कर दिया और उसे ये सुनिश्चित हो गया कि वो अब पूरी तरह मर चुका है तो वो पुलिस थाने सरेंडर करने पहुंच गया । आरोपी छात्र ने लाश को वहीं छोड़ दिया और खुद पुलिस थाने पहुंच गया । उसने पुलिसवालों से कहा मुझे जेल भेज दो, मैं पढ़ना नहीं चाहता हूं और मैंने अपने दोस्त को मार दिया है ।

आरोपी लड़के ने जब ये बात मसूरी थाने में पुलिसवालों के सामने जाकर कही तो एक बार की उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब पुलिस ने मौके पर देखा तो वो भी हैरान रह गई. लड़के की बताई जगह पर पुलिस को बच्चे की लाश मिल गई. पुलिस के मुताबिक दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा खेलने जाया करते थे. आज भी आरोपी लड़का उसे घर से बुलाकर अपने साथ खेलने के लिए ले गया था. जिसके बाद उसने बात करते-करते उसका गला दबाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसके गले पर कांच की बोतल के टुकड़े से भी वार किया । इस पूरी घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है और समाज को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई बच्चों पर अब पढ़ाई का इतना दबाव बढ़ रहा है कि बच्चे इससे बचने के लिए इस हद तक जा सकते हैं. आरोपी लड़का बार-बार फेल हो रहा था और पढ़ाई से पीछा छुड़ाने के लिए उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. इस घटना के बाद से पूरे गांव में गम का माहौल है. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *