106 Views
पंचायत चुनाव की रंजिश आने लगी सामने
शव थाना परिसर में रख कर ग्रामीणों ने किया हंगामा
हत्यारोपी के भाई को पकड़ ग्रामीणों ने किया लहूलुहान
सांप्रदायिक तनाव देखते हुए रूकनपुर मोरना में भारी पुलिस तैनात
हत्यारोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा-पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी
पंचायत चुनाव लड़े प्रदीप त्यागी समेत तीन को किया नामजद
मेरठ। पंचायत व ग्राम प्रधानी को लेकर हुई रंजिश के परिणाम सामने आने लगे हैं। यूपी के मेरठ जिले में अपने मनमाफिक काम न करने व विरोधियों का साथ देने के आरोप में एक वृद्ध की फावड़े से हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने शव थाना परिसर में रखकर हंगामा किया। इस दौरान वहां पहुंचे आरोपी हत्यारे के भाई को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस की मौजूदगी में लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। हत्यारोपी व मृतक पक्ष दोनों अलग अलग संप्रदाय से जुड़े होने के कारण मामला तूल पकड़ गया। ग्रामीण आमने सामने आ गये। पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी व भारी पुलिस फोर्स वहां पहुंच गयी और बिगड़ते हालात पर काबू पाया।
यह संपूर्ण वारदात भावनपुर थाना इलाके के ग्राम रुकनपुर मोरना में हुई। मारे गये वृद्ध का नाम अख्तर है जबकि पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव के ही प्रदीप त्यागी,उसके भाई राजू व संजू में हत्यारोपी बनाया गया है। मारे गये वृद्ध के बेटे शहनवाज का कहना है कि प्रदीप त्यागी ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ा था लेकिन मुस्लिम समाज के वोट नहीं मिलने से वह हार गया था। इसी से वह उनसे खफा चल रहा था। भावनपुर थाना परिसर में रात भर माहौल गर्म रहा। इस बीच, हत्यारोपी का भाई राजू भीड़ को वहां नजर आ गया। भीड़ ने उसे पकड़ कर लहूलुहान कर दिया।