पंचायत चुनाव की सौगात ने गांव गांव में बांटी मौत, दहशत का माहौल
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

पंचायत चुनाव की सौगात ने गांव गांव में बांटी मौत, दहशत का माहौल

Spread the love
164 Views
-प्रभारी मंत्री आये, देखा और चले गये
-बीते दिवस ही सोलह लोगों की मौत- सीएमओ
-आकंड़ों की बाजीगीरी के लग रहे आरोप
-हर गांव में लगातार हो रही हैं मौतें
मेरठ।  यूपी के ऊर्जा व मेरठ के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा बीते दिवस मेरठ आये, देखा, अफसरों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और चले गये। बिल्कुल ऐसे जैसै वर्चुवल मीटिंग। उनके मेरठ में रहते हुए बीते दिवस सीएमओ आफिस से जो रिपोर्ट आई उसके मुताबिक सोलह लोगों ने करोना के कारण दम तोड़ दिया।  रोजाना यह आकंड़ा छह से दस के बीच ही रहता था। इतना ही नहीं, बीते दिवस ही एक महिला हुस्न आरा की ई रिक्शा में ही मौत हो गयी। वह आक्सीजन के लिये तडप रही थी लेकिन नकारा सिस्टम आंखों पर पट्टी व कान में तेल डाले सभी व्यवस्था दुरूस्त होने के दावे ठोक रहा था। इस बीच, शहर के बाद अब पंचायत चुनाव की सौगात के रूप में कोरोना ने गांव गांव में अपने पांव पसार लिये हैं। जो लोग प्रधान बन गये हैं वह लड्डू बांट रहे हैं और जो लोग उनके साथ रहे वे मौत। मेरठ के ही परतापुरन क्षेत्र के गगोल गांव में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। गगोल गोथरा में पचास लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।खेड़ा गांव में एक सप्ताह में ही पच्चीस लोग कोरोना की भेंट चढ़ गये। गंगानगर थाना क्षेत्र के इलाके बक्सर गांव में भी करीब पंद्रह लोग अब तक कोरोना के मुंह में समा चुके हैं। सभी मौत कोरोना के कारण हुई लेकिन गांव में न ही तो कोरोना टेस्टिंग कराई गई और न ही सैनेटाइजेशन। आंखों के सामने अपने परिजनों को दम तोड़ते ये बेबस आंखे कभी जिनको रहनुमा बनाया था उन्हें तो कभी आसमां की तरफ यह कहते हुए देख रही हैं कि भगवान ..अब तो बस करों,,,यह मंजर देखा नहीं जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *