नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों को बड़ा झटका, कैंपस हायरिंग में नहीं शामिल होगी यह दिग्गज IT कंपनी
बिजनेस​

नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों को बड़ा झटका, कैंपस हायरिंग में नहीं शामिल होगी यह दिग्गज IT कंपनी

Spread the love
165 Views

नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक झटके की खबर है. देश की दिग्गज आईटी कंपनी ने कैंपस हायरिंग को लेकर बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि वह फिलहाल कैंपस हायरिंग नहीं करने वाली है. ऐसे में युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा. इससे पहले कंपनी ने पिछली तिमाही में भी कैंपस हायरिंग नहीं की थी. इसके अलावा एक और बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बताया है कि वह वित्त वर्ष 2024-25 की कैंपस हायरिंग की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है । इंफोसिस ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इंफोसिस के एंप्लाइज की संख्या में वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 6101 एंप्लाइंज की कटौती की गई है. इससे पहले जुलाई-सितंबर के बीच इसके 7,530 कर्मचारी कम हो गए थे. ऐसे में कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या 31 दिसंबर 2023 तक केवल 322,663 रह गई है । कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय ने कर्मचारियों की घटती संख्या और कैंपस हायरिंग न करने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी फिलहाल फ्लेक्सी हायरिंग मॉडल पर काम कर रही है और अपनी जरूरत के हिसाब से नए लोगों की हायरिंग कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कंपनी को और कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी तो वह ऑफ कैंपस प्रोग्राम चलाएगी और लोगों की भर्ती करेगी । केवल इंफोसिस ही नहीं टीसीएस (TCS) में भी कर्मचारियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. दिग्गज आईटी कंपनी में दिसंबर की तिमाही में कुल एंप्लाइज की संख्या में 5,680 की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले पिछले तिमाही में ही कंपनी से कर्मचारियों की संख्या में और कमी करने की बात कही थी. फिलहाल कंपनी में 31 दिसंबर, 2023 तक कुल 603,305 लोग काम कर रहे थे । इंफोसिस ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,106 करोड़ रुपये का रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 7.3 फीसदी तक कम रहा है. पिछले तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2023 से तुलना में कंपनी के मुनाफे में 1.7 फीसदी की कमी देखी गई है. टीसीएस की तीसरी तिमाही के दौरान प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 11,058 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया है. ऐसे में पिछले साल में समान तिमाही की तुलना में यह 2 फीसदी ज्यादा रहा है । गुरुवार को इंफोसिस द्वारा तिमाही के नतीजे घोषित होने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जी रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में इसमें 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है और यह फिलहाल 107.35 रुपये चढ़कर 1601.55 रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *