नोएडा में पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लान्ट मामले मे वांछित दो बांग्लादेशी किये गिरफ्तार ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश मेरठ आस-पास

नोएडा में पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लान्ट मामले मे वांछित दो बांग्लादेशी किये गिरफ्तार ।।

Spread the love
186 Views

नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लान्ट मामले में वांछित दो बांग्लादेशी अभियुक्त मोहम्मद कबीर हुसैन व मोहम्मद सगीर हुसैन पुत्र स्व मोहराज हल्दर निवासी मोहिस कंडी बाग नं0 07 पोस्ट कथालिया थाना कथालिया जिला झलाकटी बांग्लादेश को थाना क्षेत्र के होटल जीयू-04 गेस्ट हाउस सेक्टर 71 से गिरफ्तार किया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.आपको बता दें कि, बीते 18 जनवरी को डायल 112 पर कॉलर अहमद शरीफ पुत्र समशुलहक निवासी गदादर थाना जकीगंज जिला सलैट, बांग्लादेश द्वारा जबरदस्ती किडनी डोनेशन के लिये दबाव दिये जाने की खबर पर थाना फेस 3 पुलिस द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर जांच के लिए भेजे गये पत्र की जांच के बाद 21 जनवरी को डाक्टर शशि कुमारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त डोनर अहमद शरीफ, पैसेन्ट मौहम्मद कबीर हुसैन, मौहम्मद सगीर, ट्रैवल एजेंट अब्दुल मनान, रिसीवर ध्फैसीलेटर बाजुलहक पुत्र अमीरुलहक निवासी हबीबपुर महमूदपुर थाना बरहडिया जिला सिवान बिहार वर्तमान पता फ्लैट नं0 एफ 203/8एम शाहिनबाग दिल्ली के खिलाफ धारा 420/468/471/474/120बी में मुकद्दमा पंजीकृत कराया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *