नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने पर हत्या, उदयपुर में इंटरनेट सेवा ठप,कर्फ्यू
BREAKING राष्ट्रीय

नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने पर हत्या, उदयपुर में इंटरनेट सेवा ठप,कर्फ्यू

Spread the love
186 Views

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का विवाद किसी न किसी रूप में बवाल का कारण बनता चला आ रहा है। नूपुर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर बतौर सजा कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई। वह टेलर थे। आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में आये और हत्या कर दी। इतना ही नहीं समाज में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस घटना की न सिर्फ वीडियो बनायी बल्कि उसे वायरल भी कर दिया गया। इसके बाद राजस्थान के उदयपुर में बवाल हो गया। इसे देखते हुए उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद क दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

इस बीच, टेलर कन्हैया की हत्या करने के आरोपी रियाज मोहम्मद का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें रियाज मोहम्मद कहता है, ‘ये वीडियो मैं जुमे के दिन बना रहा हूं. 17 (जून) तारीख है। इस वीडियो को उस दिन वायरल करूंगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स का सिर कलम कर दूंगा।

रियाज मोहम्मद।

टेलर कन्हैया लाल की हत्या और वीडियो वायरल होने पर के बाद स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया। जिसके बाद मालदास गली इलाके में सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।राजसमन्द के भीम थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भीम थाना उदयपुर से लगा इलाका है। उदयपुर के कई इलाकों धनमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्रों में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पूरे राज्य में अलर्ट जारी करते हुए एडीजी (एल एंड ऑर्डर) ने कहा कि सभी एसपी और आईजी को राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है। हम आगे के निर्णय लेने के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। 600 अतिरिक्त पुलिस बल को उदयपुर भेजा है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच, राजस्थान राजभवन से बयान जारी किया गया कि उदयपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनता से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

राजस्थान के सीएम ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, जो हुआ वह किसी की कल्पना से परे है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। देश में आज तनावपूर्ण माहौल है। पीएम और अमित शाह देश को संबोधित क्यों नहीं करते? लोगों में तनाव है। पीएम जनता को संबोधित करें और कहें कि ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शांति की अपील करें।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *