बिहार चुनाव में हुए सियासी ड्रामे के बाद एक बार फिर विपक्ष को उम्मीद होने लगी है कि वह सरकार बना सकता है. दरअसल, जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कह देना कि दुश्मन और दोस्त का पता नहीं चल सका, जैसे बयान के बाद एक बार फिर बिहार काा सियासी पारा गरम हो गया है और विपक्षी दलों को फिर से सरकार बनाने की उम्मीद जग चुकी है.इन्हीं उम्मीदों पर दावा करने वालों में बिहार विधानसभा के गैरसरकारी विधायकों एवं संकल्प समिति के सभापति और लालू यादव के सुपुत्र तेज प्रताप यादव ने 2021 में बिहार में सरकार बनाने का दावा कर दिया है । वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से मुलाकात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि 2021 में हमारी सरकार आ रही है. शनिवार को जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार के बयान कि दुश्मन और दोस्त का पता नहीं चल सका के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि यह लोग पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं । नीतीश सरकार के गिरने के सवाल पर तेज प्रताप बोले कि गिर गई है सरकार. इसी बीच कोरोना वैक्सीन के 14 तारीख को पटना पहुंच जाने पर वैक्सीन लगवाने के सवाल पर कहा कि पहले मीडिया के लोग वैक्सीन लगवा लें, क्योंकि मीडिया के लोग ग्राउंड में रहते हैं. बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सत्ता में आए दो महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक ना तो कैबिनेट का विस्तार हुआ है औप ना ही राज्यपाल कोटे की विधान परिषद सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मूला सामने आया है ।।
96 Views