बिहार। पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार आज हो गया। नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आज शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में शपथ ली। उनके बाद नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले श्रवण कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। भाजपा से नौ, जदयू से आठ मंत्रियों ने आज शपथ ली। सुशांत राजपूत के भाई नीरज को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है।