नहीं बनी सहमति, अब लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा कल
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

नहीं बनी सहमति, अब लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा कल

102 Views
  • एनडीए ने स्पीकर पद पर समर्थन की पेशकश की थी
  • विपक्ष ने एवज में डिप्टी स्पीकर पद मांगा
  • राजनाथ सिंह ने कॅाल बैक करने की बात कही
  • कॅाल बैक न आने पर विपक्ष ने के सुरेश को  प्रत्याशी बनाया
  • राहुल गांधी ने कहा-मोदी की बात का भरोसा नहीं, कहते कुछ कहते कुछ हैं

देश की 18वीं लोकसभा सज कर तैयार हो गयी है। बीते दिवस सभी सांसदों ने शपथ ली रात से ही स्पीकर पद पर चुनाव न हो यानी आपसी सहमति से ही इस पद पर एनडीए का उम्मीदवार जिता दिया जाये इसकी  कवायद तेज हो गयी थी। एनडीए की तरफ से राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभालते हुए फोन पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं से सहमति बनाने की पेशकश की। विपक्ष यानी इंडिया की तरफ से उनसे एक स्वर में कहा गया कि यदि डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को दे दिया जाये तो स्पीकर पद पर वह अपनी सहमति दे सकते हैं। बकौल राहुल गांधी राजनाथ सिंह ने इस पर कॅाल बैक करने की बात कही। हालांकि राहुल गांधी ने यह भी जोड़ा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी बात पर भरोसा नहीं हैं, वह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं।

इन सारे घटनाक्रम के बाद आज एनडीए की तरफ से ओम बिरला को चुनाव मैदान में उतार दिया गया। एनडीए की तरफ से कोई सकारात्मक कॅाल बैक न होने के बाद इंडिया गठबंधन ने भी के सुरेश को स्पीकर पद के लिये मैदान में उतार दिया। बीते दिवस से आज तक तेजी से जिस तरह घटनाक्रम बदला और विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर  हुआ उससे यह तो तय हो गया है कि इस बार की लोकसभा कुछ अलग ही होने जा रही है। यानी कल शपथ लेने से अब स्पीकर पद पर टकराव मात्र ट्रेलर कहा जा रहा है, पिक्चर अभी बाकी है।

कल यानी बुधवार को 11 बजे स्पीकर पद पर चुनाव होगा। संख्या बल को देखते हुए ओम बिरला का 18वीं लोकसभा का स्पीकर बनना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन जिस तरह इंडिया गठबंधन ने प्लान “बी” के तहत अपना प्रत्याशी आननफानन में घोषित  कर आने वाले टकराव के साफ संकेत भी दे दिये हैं।

विपक्षी सांसद एन के प्रेमचंद्रन के मुताबिक कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। 26 जून को सुबह 11 बजे स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी।

इससे पूर्व मीडिया से वार्ता करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया।

बता दे कि एनडीए ने ओम बिरला पर दोबारा भरोसा जताया है। राजस्थान के कोटा से वह सांसद है। ओम बिरला 2019 से 2024 तक स्पीकर रह चुके हैं। वे जीतते हैं तो भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे। अगर वे अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

जहां तक बात बलराम जाखड़ की है तो वह 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।  इनके अलावा जीएमसी बालयोगी और पीए संगमा जैसे नेता दो बार लोकसभा अध्यक्ष तो बने, लेकिन 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए।

अब बात करते हैं कैसे होता है लोकसभा अध्यक्ष यानी स्पीकर का चुनाव। दरअसल, स्पीकर का चुनाव संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार किया जाता है। सांसद, सदन के दो सांसदों स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुनते है। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले सदस्यों को उम्मीदवारों को समर्थन का नोटिस जमा करना होता है। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव साधारण बहुमत के जरिए होता है। यानी जिस उम्मीदवार को उस दिन लोकसभा में मौजूद आधे से ज्यादा सांसद वोट देते हैं, वह लोकसभा अध्यक्ष बनता है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *