नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राम अचल राजभर की संपत्ति कुर्क करने के आदेश
नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राम अचल राजभर की परेशानी बढ़ गयी है। इन दोनों की संपत्ति कुर्क करने का एमपी-एलएलए कोर्ट ने आदेश पारित किया है। मामला बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी का है। दरअसल, 22 जुलाई 2016 को दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने हजरतगंज थाने में इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट ने इंस्पेक्टर हजरतगंज को 20 फरवरी को कुर्की की आख्या भी पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर के साथ बीएसपी के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवा लाल गौतम, अतर सिंह राव और नौशाद अली भी इस मामले में अभियुक्त हैं। 12 जनवरी को सभी अभियुक्तों के खिलाफ 508, 509 ,153a, 34, 149 और पॉक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल हुई थी।