नये संसद भवन पर ट्विटर वॉर, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार ।।
BREAKING देश-विदेश

नये संसद भवन पर ट्विटर वॉर, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार ।।

104 Views

संसद की नई इमारत को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार चल रही हैं. अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. दिग्विजय सिंह ने आर्थिक संकट के दौर में नई बिल्डिंग पर पैसा खर्च करने को गलत करार दिया है, साथ ही यह भी सवाल उठाया कि इस मसले पर चर्चा क्यों नहीं की गई. दिग्विजय के तमाम सवालों पर हरदीप पुरी ने पलटवार किया है । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए और दिग्विजय सिंह को जवाब दिए. हरदीप पुरी ने दिग्विजय के ट्वीट को ‘आलसी विपक्ष’ का क्लासिक उदाहरण बताया. उन्होंने लिखा, ”अगर दिग्विजय सिंह ने कुछ होमवर्क कर लिया होता और अपने तथ्य चेक कर लिए होते तो उन्हें पता चलता कि नई संसद बिल्डिंग का प्रस्ताव तब भी था जब उनकी पार्टी सत्ता में थी । इसके अलावा हरदीप सिंह पुरी ने दिग्विजय के उन ट्वीट्स के जवाब भी दिए जिनमें बिल्डिंग का निर्माण करने वाली कंपनी और निर्माण की पूरी प्रक्रिया को लेकर सवाल किए गए थे. दिग्विजय ने पूछा था कि ”इसकी चर्चा संसद में क्यों नहीं की गई? आर्किटेक्ट कौन है? उसे कैसे चुना गया है? उसकी साख क्या है? ये पूरा आइडिया सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? प्रधानमंत्री ने बड़े टाउन प्लानर्स की कमेटी सेटअप क्यों नहीं की?” । प्रोजेक्ट से जुड़े दिग्विजय सिंह के इस तरह के तमाम सवालों के जवाब हरदीप सिंह पुरी ने दिए. पुरी ने अपने ट्वीट में बताया कि प्रोजेक्ट के लिए दो स्तरीय बिडिंग की प्रक्रिया पूरी की गई है जिसमें विस्तार से सभी चीजें बताई गई हैं. देशभर की 6 प्रतिष्ठित फर्म ने अपने टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड जमा कराए जिनमें से 4 ने क्राइटेरिया को पूरा किया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *