नगर विकास मंत्री ने 62 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
नगर निगम को छोटे छोटे प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश
कूड़ा निस्तारण पर दिया विशेष जोर
शहर में कहीं कूड़ा नजर नहीं आना चाहिये-टंडन
सीवर प्रोजेक्ट 31 अगस्त तक पूर्ण न होने पर कार्यवाही
आबादी के बीच से डेरियां हटाने के निर्देश
मेरठ। यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आज मेरठ में 62 करोड़ 22 लाख 83 हजार के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि विकास एक सतत प्रयास व प्रकिया है, जो लगातार चलता है। जब से देश में मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार आई है, पूर्व की सरकारों की तुलना में विकास कार्यों को गति मिल गयी है। जहां तक कानून व्यवस्था का सवाल है तो आज इस मामले में पूरे देश में यूपी नंबर वन है। इससे पहले उन्होंने कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक कर सफाई व्यवस्था में और सुधार की बात कही। इसके बाद चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के वृहस्पति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिये। इस मौके पर महापौर सुनीता वर्मा ने नगर निगम की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।