नए साल के जश्न पर भारी सर्दी का सितम, दिल्ली में 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान ।।
नए साल के जश्न की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक नए साल के पहले हफ्ते में कई मैदानी राज्यों में बारिश ठिठुरन बढ़ा सकती है. विभाग के मुताबिक इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरा आम-जनजीवन की परेशानी डबल कर सकता है । मौसम विभाग के मुताबिक 03 जनवरी, 2021 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर होगा. इसके कारण 03 से 06 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है । दिल्ली में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर रह गई और न्यूनतम तापमान भी 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार तीसरे दिन शहर में शीतलहर चल रही है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में शहर में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय की तरफ से उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा की हवाएं बह रही हैं जिससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आई है । पश्चिमी विक्षोभ के बंगाल की खाड़ी के निचले इलाकों से टकराने के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में 02 जनवरी से लेकर 05 जनवरी के बीच छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, 4 और 5 जनवरी को तेज बारिश की संभावना है ।।