दो बसों की भीषण टक्कर में सात बारातियों की मौत, 8 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

दो बसों की भीषण टक्कर में सात बारातियों की मौत, 8 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख ।।

Spread the love
125 Views

 

  • संभल में दो बसों की भीषण टक्कर
  • सात की मौत, 8 घायल
  • सीएम योगी ने जताया शोक

संभल : यूपी के संभल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बहजोई क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस की सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस के साथ टक्कर हो गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा रविवार रात करीब 12 बजे हुआ है । पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-चंदौसी राजमार्ग पर लहरावन गांव के पास बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराई उन्होंने बताया कि हादसे में विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे सात बारातियों वीरपाल (60), हप्पू (35), छोटे (40), राकेश (30), अभय (18), विनीत (30) और भूरे (25) की मौत हो गई.अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *