दूसरे चरण में पीएम मोदी लगवायेंगे कोरोना वैक्सीन
BREAKING राष्ट्रीय

दूसरे चरण में पीएम मोदी लगवायेंगे कोरोना वैक्सीन

Spread the love
164 Views

 

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के प्रति विपक्ष द्वारा जताये जा रहे अंसतोष पर पीएम मोदी ने विराम लगाने का निर्णय लिया है। अब वह कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कोरोना टीका लगवायेंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी यह टीका लगवा कर लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति भरोसा पैदा करने का काम करेंगे। बता दें कि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे।

इसी क्रम में  देश के अन्य बड़े चेहरे भी गृहमंत्री अमित शाह, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी टीका लगवाएंगे। दूसरे चरण में सुरक्षा बलों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा।  फिलहाल यह साफ नहीं है कि देश में दूसरा चरण कब से शुरू होगा। पहले इस चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *