टोक्यो। भारत के युवा पहलवान दीपक पुनिया ने देश की उम्मीदों की कायम रखते हुए टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के 86 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लीहै। 22 वर्षीय पहलवान दीपक ने शानदार शुरुआत करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में नाइजीरियाई पहलवान एकरेकेम एगियोमोर को 12-1 से हराया। पहला मुकाबला आसानी से जीतने के बाद दीपक ने क्वार्टरफाइनल में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।
दीपक ने क्वार्टरफाइनल में चीनी पहलवान जुशेन लिन को 6-3 से मात दी। इस मुकाबले में दीपक को चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली। एक समय दोनों खिलाड़ी 3-3 की बराबरी पर थे लेकिन भारतीय पहलवान ने आखिरी के 10 सेकंड में पूरी बाजी पलट दी। उन्होंने जोरदार पलटवार किया और दो तीन अहम टेक्निकल पॉइंट हासिल किए। इस जीत के साथ ही दीपक ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब अगले दौर में दीपक का मुकाबला अमेरिका के पहलवान डेविड टेलर से होगा।