दिल्ली में पुलिस ने कबूतर चोर को दबोचा, 25 कबूतर भी बरामद ।।
दिल्ली के जमिया नगर थाने की पुलिस ने शकील नाम के एक ऐसे चोर को रंगे हांथ गिरफ्तार किया है जो कबूतरों की चोरी किया करता था. चोर के पास से पुलिस ने 25 कबूतर बरामद भी किए हैं । साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आर.पी मीना के मुताबिक 30 नवंबर को जामिया नगर थाने की पुलिस को शहजाद नाम के शख्स ने एक पीसीआर कॉल की थी और कहा था कि उसने एक चोर को पकड़ा है. इस कॉल पर दिल्ली पुलिस की टीम को भेजा गया । शहजाद ने पुलिस के सामने शकील नाम के शख्स को पेश किया. शकील बाटला हाउस इलाके का रहने वाला है । शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर की छत पर 150 कबूतर पाले हुए हैं. कुछ दिनों से शहजाद नोटिस कर रहा था कि कोई अज्ञात शख्स उसके कबूतर चोरी कर रहा है. शहजाद ने कबूतरों की निगरानी शुरू कर दी और जैसे ही शकील नाम का चोर 25 कबूतरों को चोरी करके भागने की कोशिश कर रहा था शहजाद ने रंगे हाथ कबूतर चोर को पकड़ लिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर शकील को गिरफ्तार कर लिया. 26 साल के शकील ने पूछताछ में बताया कि जल्दी पैसे कमाने के चक्कर मे उसने कबूतर चोरी की. चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. शकील का पुराना कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है ।।