दिल्ली में द्वारका में बन रहे मॉल की मिट्टी धंसी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका ।।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 12 में रविवार शाम एक गंभीर हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक द्वारका के सेक्टर- 12 में बन रहे एक मॉल की मिट्टी धंस गई है. इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस, दमकल विभाग, डिजास्टर मैनेजमेंट समेत सिविल डिफेंस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं । जानकारी के मुताबिक जहां ये घटना हुई है वह वेगास मॉल द्वारका का ही पार्ट है. जहां मिट्टी धंसने का ये हादसा हुआ वहां सिटी सेंटर बन रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अभी और मजदूरों के दबे होने की आशंका है.राजस्थान के पाली जिले कानपुरा गांव में कुआं ढहने से दफन हुए श्रमिक मूपाराम मीणा का शव 84 दिन के लंबे रेस्क्यू के बाद शनिवार को बाहर निकाल लिया गया. प्रशासन के अनुसार, करीब 92 फीट गहराई के साथ मिट्टी में दबे शव को निकालना चुनौती भरा था. ये रेस्क्यू 84 दिन चला, जो प्रदेश का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन था.19 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे रेस्क्यू पूरा हुआ. शव का मौके पर ही पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. दरअसल, 27 सितंबर को पुलिसकर्मी ईश्वरसिंह के कुएं को पक्का करने के लिए जोगापुरा गांव के रहने वाले श्रमिक मूपाराम मीणा व गोमाराम कुएं में उतरे थे. श्रमिक मूपाराम करीब 90 फीट गहराई में मिट्टी ढहने से दब गया था ।।