दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, जान गंवाने वाले डॉक्टरों को एक करोड़ का मुआवजा
BREAKING दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, जान गंवाने वाले डॉक्टरों को एक करोड़ का मुआवजा

78 Views

 

-केस कम की दर ऐसे ही बनी रही तो जल्द अनलाक 

-जो चिकित्सक शहीद हुए हैं परिजनों को एक करोड़ देने की कोशिश

-अनुशासन के कारण दिल्ली में दूसरी लहर कमजोर पड़ी

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच राजधानी दिल्ली में 31 मई तक के लिये लाकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इसका एलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। आज कोरोना की दूसरी वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

केजरीवाल ने साफ किया कि दिल्ली में अनलाक की प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू की जायेगी, एकदम से सब कुछ नहीं खोल दिया जायेगा। दिल्लीवासियों के अनुशासित रहने से कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की समस्या भी जल्दी दूर होंगी। डॉक्टरों और नर्सों ने 24 घंटे काम किया है। कई डॉक्टर शहीद हो गए,  हम उनके कर्जदार हैं। सरकार की कोशिश है कि उन शहीदों के सम्मान के लिए उनके परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *