BREAKING दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली पुलिस मालखाने में आग, करीब साढ़े तीन सौ वाहन राख में तब्दील

Spread the love
132 Views

दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर पुलिस स्टेशन के मालखाने में रविवार दोपहर लगी आग से करीब 250 टू व्हीलर और करीब सौ कार जलकर खाक हो  गई। इस आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग के कारणों की तलाश की जा रही है।  

डीसीपी साउथ वेस्ट गौरव शर्मा के मुताबिक, सगरपुर थाना इलाके में एक बड़े मैदान में केस से जुड़ी गाडियां, अक्सीडेंटल गाडियां रखी गईं थी। यहां एकाएक ही आग लगते देखी गयी जिस पर तुरंत फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तकरीबन 250 मोटरसाइकिल और 100 कार जलकर खाक हो चुके थे.

डीसीपी के मुताबिक, ज्यादातर गाडियां एक्सीडेंटल प्रॉपर्टी थीं। FSL टीम ने मौके पर जाकर तमाम सैंपल इकट्ठा किए हैं जिससे ये पता लगाया जा सकेगा कि आखिर आग लगने की वजह क्या है? हर पुलिस थाने में एक मालखाना होता है जिसमें केस से जुड़े तमाम दस्तावेज, केस के दौरान सीज की गई केस प्रॉपर्टी, हथियार, ड्रग्स जैसी चीजें रखीं जाती हैं। सीज की गई गाडियां या एक्सीडेंट में खराब हो चुकी गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि कई बार पुलिस उसे किसी आसपास के मैदान में रखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *