दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं को थमाये नोटिस, यूपी गेट पर फोर्स बढ़ा
दिल्ली। लाल किले पर हुए हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। आज दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं को नोटिस दे दिया है। राकेश टिकैत का नोटिस धरनास्थल पर चस्पा कर दिया गया है। टिकैत ने नोटिस की कापी व्हाट्स एप पर मांगी है। गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने यूपी गेट पर फोर्स बढ़ा दिया है। इसे देख कर तमाम तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। बता दें कि लाल किले पर झंडा फहराने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।
बीती रात बागपत में धरनारत किसानों को पुलिस ने लाठियां भांज कर उठा दिया था वहीं गाजीपुर बार्डर पर धरना स्थल की बिजली भी काट दी गई है। गिरफ्तारी के भय से किसान अंधेरे में अब खुद पहरेदारी कर रहे हैं। उधर, गणतंत्र दिवस के दौरान निकली ट्रैक्टर परेड के बीच हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मुलाकात की. ट्रॉमा सेंटर पहुंच अमित शाह ने घायलों का हालचाल जाना।