दिल्ली जा रहे कुछ किसानों को बस्ती रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रोका ।।
उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने दिल्ली जा रहे कुछ किसानो को आज यहां रेलवे स्टेशन के गेट पर ही रोक लिया ।
अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्हेंने बताया कि 12 से अधिक किसान दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर जा रहे थे। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उन्हे वहीं रोक लिया गया है। किसान संगठन के अध्यक्ष तथा नेताओ से बातचीत चल रही है।
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता दीवान चन्द्र पटेल ने दिल्ली जाने से रोके जाने पर विरोध करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आवाज को जोर-जबरदस्ती के दम पर दबा नहीं सकती । सरकार को हर कीमत पर किसान कानून वापस लेने होंगे ।।