दिल्ली के पीरागढ़ी से चल रहे फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 42 गिरफ्तार ।।
देश-विदेश मेरठ आस-पास

दिल्ली के पीरागढ़ी से चल रहे फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 42 गिरफ्तार ।।

105 Views

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने दिल्ली के पीरागढ़ी से चल रहे एक फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में कुल 42 लोगो को गिरफ्तार किया है, जीने 16 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने कॉल सेंटर से 90 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए है । साइबर सेल के मुताबिक ये लोग दिल्ली के पीरागढ़ी में बैठ कर विदेशियों को अपना निशाना बनाते थे, खुद को ये लोग लॉ एंड इंफोर्समेंट एजेंसी का बताते थे । जानकारी के मुताबिक ये लोग अबतक 3500 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं और उनसे करीब 70 करोड़ की ठगी की है. पुलिस का कहना है कि इनके पास से जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं जिनमे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और मोबाइल फ़ोन है उससे साफ होगा कि ये लोग कब से ये काम कर रहे थे ।  दिल्ली पुलिस साइबर सेल का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि पीरागढ़ी से एक फेक कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि मौके पर फेक कॉल सेंटर का मालिक और 41 दूसरे लोग मौजूद थे. जिनमें 16 महिलाएं भी शामिल थीं. इनमें ज्यादातर वह लोग थे जो कॉल सेंटर से कॉल किया करते थे. विदेशी नागरिकों को यह लोग खुद को अलग अलग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी का सदस्य बताते और सामने वाले से कहते कि उनका पर्स या उनके कोई सामान क्राइम सीन पर मिले हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *