चेतावनी- कोई हरकत की तो माकूल जवाब फिर दिया जायेगा-भारतीय सेना
BREAKING जम्मू कश्मीर देश-विदेश मुख्य ख़बर

चेतावनी- कोई हरकत की तो माकूल जवाब फिर दिया जायेगा-भारतीय सेना

Spread the love
208 Views
  • आपरेशन सिंदूर ने रात में ढाया कहर
  • भारतीय सेना की स्ट्राइक से आतंकी ठिकाने तबाह
  • सौ से ज्यादा आतंकी 72 हूरों के पास भेजे गये
  • नौ आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना
  • गृहमंत्री अमित शाह ने आपरेशन सिंदूर को बताया भारत का जवाब
  • हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है-राहुल गांधी
  • पीएम आवास पर कैबिनेट की मीटिंग जारी
  • आज देश भर में चल रही है मॅाक ड्रिल
  • भारतीय सेना ने सबूत संग की प्रेस  ब्रीफिंग
  • आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग एयर स्ट्राइक में मारे गए

पहलगाम के नरसंहार का  बदला आखिरकार भारतीय सेना ने बीती रात ले ही लिया। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस स्ट्राइक में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के हाई वैल्यू टारगेट (HVT) हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल हैं। मलिक मुरिदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया।

भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को आपरेशन सिंदूर का नाम दिया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का जवाब है। वहीं कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हे देश के सुरक्षा  बलों पर गर्व है। इस कार्रवाई के बाद देश भर में अलर्ट घोषित कर लिया गया है। इस बीच, आज देश भर में ही गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मॅाक ड्रिल का आयोजन किया जाना है। आज ही भारतीय सेना पाकिस्तान बार्डर पर अभ्यास भी करेंगी। इस ताजा घटनाक्रम के साथ ही पीएम आवास पर आपात कैबिनेट की बैठक  बुलाई गई है। इस बैठक में ताजा हालात पर चर्चा की जा रही है। इस बीच भारत की तरफ से कहा गया है कि यदि पाकिस्तान अथवा आतंकियों द्वारा फिर कोई हरकत होगी तो इसका माकूल जवाब फिर से दिया जायेगा।

अभी तक एयर स्ट्राइक को लेकर तमाम तरह के सवाल देश में ही उठते रहे हैं लिहाजा इस बार सेना ने पूरे सबूत मीडिया के समक्ष पेश करते हुए आंतकियों पर की गई स्ट्राइक की विस्तृत जानकारी साझा की।  इस अभियान के बारे में प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने की। प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में  सबसे पहला सवाई नाला मुजफ्फराबाद में लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी। सेना ने इसी ट्रेनिंग सेंटर को तबाह किया।

कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान में तीन दशकों से आतंकवादियों का निर्माण हो रहा है। पाकिस्तान और पीओके में नौ टारगेट पहचाने गए थे और इन्हें हमने तबाह कर दिया। लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए।  उन्होंने बताया कि ये हमला करना बेहद जरूरी था। रात 1:03 बजे और 1:30 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर किया गया।

विदेश सचिव ने कहा कि हमने आतंकियों को रोकने के लिए अपने अधिकार का इस्‍तेमला किया। यह कार्रवाई बेहद नपी-तुली और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से की गई है। यह कार्रवाई सिर्फ आतंकवाद के ढांचे को खत्म करने और आतंकवादियों को अक्षम बनाने पर फोकस है। इसमें किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है।

विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से देश में आक्रोश है। भारत सरकार ने पाकिस्तान  के संबंधों को लेकर कुछ कड़े कदम उठाए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों को और साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाना बेहद जरूरी था। पाकिस्‍तान पल्‍ला झाड़ने और आरोप लगाने में ही व्‍यस्‍त रहा है। पाकिस्‍तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि आतंकी और हमले कर सकते हैं, ऐसे में इन्‍हें रोकना जरूरी था।

विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बेहद कायरतापूर्ण था। हमले में परिवार के सामने लोगों की हत्‍या की गई है। इतना ही नहीं, आतंकियों ने लोगों से कहा कि इस हमले की जानकारी अपनी सरकार को दें। यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर की अच्छी स्थिति और शांति को प्रभावित करने के लिए किया गया था। जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले साल सवा दो करोड़ से टूरिस्‍ट कश्मीर आए थे। पाकिस्‍तान की ओर किए गए इस आतंकी हमले का मकसद विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचाकर जम्‍मू-कश्‍मीर को पिछड़ा बनाए रखना था।

विदेश सचिव मिस्री ने इस दौरान यह भी बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को लश्कर से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया था। आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्‍या कर दी। देश में 26/11 के बाद यह आतंक की सबसे  बड़ी घटना है। जिसका उचित व नपा तुला और बेहद जिम्मेदारी भरा जवाब दिया गया है।

प्रेस ब्रीफिंग के बाद सवाल जवाब से स्पष्ट इनकार करते हुए  विदेश सचिव ने यह भी कहा कि जल्द ही अन्य होने वाले डवलपमेंट से समय समय पर सभी को अवगत कराया जायेगा।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/