डोनाल्ड ट्रंप फिर बने अमेरिका के बॅास
BREAKING देश-विदेश मुख्य ख़बर

डोनाल्ड ट्रंप फिर बने अमेरिका के बॅास

28 Views

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और उन्होंने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मात दी है। ट्रंप ने ना सिर्फ इलेक्टोरल वोट में बहुमत पाया है बल्कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में भी आगे चल रहे हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर जीत हासिल की है। ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव जो बाइडेन से हार गए थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर उनके साथ कुछ फोटो शेयर करते हुए कहा है “मेरे दोस्त जीत की बधाई”।

विशेष बात यह भी है कि देश के पीेएम नरेंद्र मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से नजदीकियां किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। दोनों के बीच अच्छी खासी अंडर स्टेंडिंग देखने में आती है। जीत के बाद डोनाल्ड ने कहा है कि वह अब अमेरिका को महान बनायेंगे। दरअसल,  132 साल पहले ग्रोवर क्लीवलैंड 2 बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।

जीत के बाद अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा- एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा। भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी।ट्रम्प पर 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में हमला हुआ था। इसमें एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी। हमले में उनकी जान बाल-बाल बची थी।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *