- करीब एक माह बाद कार्ड धारक ले पायेंगे फायदा
- बाकी लोगों को नहीं दी गई कोई राहत
झारखंड सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में प्रति लीटर पच्चीस रूपये कम कर दिये हैं। लेकिन एक शर्त के साथ। यह शर्त है कि पच्चीस रूपये सस्ता पेट्रोल व डीजल केवल वहीं लोग ले पायेंगे जिनके पास बीपीएल कार्ड है। यानी यह लाभ केवल बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा। 26 जनवरी से इसका लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर घोषणा अभी कर दी गई है लेकिन यह लागू करीब एक माह बाद होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय से किये गये ट्वीट में कहा गया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसलिये सरकार ने राज्य स्तर पर दुपहिया वाहनों के लिये पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देने का फैसला किया है। इसका लाभ 26 जनवरी से मिलना शुरू हो जायेगा।