झांसी स्टेशन का अब नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
192 Views
योगी आदित्यनाथ सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब इस रेलवे स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई 18 जून, 1858 को ग्वालियर में ब्रिटिश सेना से युद्ध में शहीद हो गयी थीं। अब उनकी याद में योगी सरकार ने स्टेशन का नाम उनके नाम पर करने का फैसला किया है। अभी हाल ही में भाजपा सरकार ने झांसी के किले पर एक समारोह आयोजित किया था। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरक्त की थी।