जो सरकार कह रही उसी को ठीक मानो, कुछ ज्यादा बोले तो राजद्रोह का मुकदमा हो जायेगा-भाजपा विधायक
-अपनी ही सरकार के कामकाज से नाखुश विधायक
-व्यंग किया-सबकुछ ठीक चल रहा है इस सरकार में
-विधायकों की हैसियत ही क्या है सरकार में
-ज्यादा बोले तो राजद्रोह लग जायेगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने राज्य में कोविड-19 के कारण उपजे हालात से निपटने के तौर तरीकों पर असंतोष जताते हुए कहा कि ज्यादा कुछ कहूंगा तो उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है।
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कथित रूप से विधायक राकेश राठौर को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि यूपी सरकार अपने विधायको की बात भी नही सुन रही है। विधायक व्यंगात्मक लहजे में कहते हैं, “सब बहुत अच्छा चल रहा है, हम तो यहीं कहेंगे, इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. हम सरकार तो है नहीं, हम यह जरूर बता सकते हैं, जो सरकार कह रही है वह ही ठीक मानो। विधायकों की हैसियत क्या है? हम ज्यादा बोलेंगे तो देश द्रोह, राष्ट्र द्रोह हम पर भी तो लगेगा। क्या आपको लगता है कि विधायक अपनी बात कह सकते हैं सरकार से?”
बता दें कि विधायक शुक्रवार 14 मई को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. स्थानीय पत्रकार विधायक से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सीतापुर ट्रामा सेंटर के खुलने के बारे में बात करने गये थे। उनसे जब बढ़ते कोरोना मामलों और अप्रभावी लॉकडाउन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब बहुत अच्छा चल रहा है इससे बेहतर कुछ हो ही नही सकता। विधायक से पूछा गया कि जिले में ट्रामा सेंटर 2016 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अभी तक इसमें कामकाज शुरू नही हुआ। अगर यह बन जाता तो कोरोना मरीजों को आईसीयू की सुविधा यहीं मिल जाती। इस पर विधायक राठौर ने कहा कि क्या आपको लगता है कि विधायक अपनी बात कह सकते है सरकार से?