जूम कॉल पर लेकर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले विशाल गर्ग ने मांगी माफी
BREAKING खास खबर देश-विदेश

जूम कॉल पर लेकर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले विशाल गर्ग ने मांगी माफी

Spread the love
119 Views

भारी आलोचना के बाद Better.com के CEO विशाल गर्ग ने माफी मांगी है। ग्राहको को आनलाइन लोन देने वाली इस कंपनी के सीईओ विशाल ने जूम कॉल पर ही कंपनी के नौ सौ लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। भारतीय मूल के विशाल को जब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो उन्हें गलती का अहसास हुआ।

विशाल गर्ग ने कहा कि उन्होंने छंटनी को लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी। 900 लोगों को निकाले जाने को “बिल्डर्ड द एग्जीक्यूशन” की संज्ञा देते हुए गर्ग ने मंगलवार को लिखे एक पत्र में कहा, “मुझे एहसास है कि जिस तरह से मैंने इस जानकारी को सामने रखा, उसने एक कठिन स्थिति को और खराब कर दिया.”। सीईओ ने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में कर्मचारियों की छंटनी के फैसले के पीछे बाजार, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया था। विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर कहा था, ‘जितने भी लोग इस कॉल में शामिल हैं, उन सबको नौकरी से निकाला जा रहा है, क्योंकि कंपनी के पास जरूरत से ज्यादा स्टाफ हो गया हैं और मार्केट में बने रहने के लिए ये फैसला जरूरी है.’। विशाल गर्ग ने एक ही झटके में कंपनी के नौ फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया था। इसके बाद से अमेरिका से लेकर तमाम देशों में इसकी चर्चा हुई। लोगों ने विशाल गर्ग की इस कदम को उठाने को लेकर काफी आलोचना की. हालांकि, अब उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *