चुनाव बाद ममता दीदी अकेली रह जायेंगी- अमित शाह
BREAKING राष्ट्रीय

चुनाव बाद ममता दीदी अकेली रह जायेंगी- अमित शाह

Spread the love
132 Views

 

पश्चिम बंगाल। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं। इस कड़ी में  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व स्मृति ईरानी ने रविवार को हावड़ा में एक रैली को संबोधित किया। शाह ने लोगों को आभासी रैली के जरिए संबोधित किया। रैली के दौरान दोनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। ईरानी ने यहां तक कहा दिया कि ममता को जय श्री राम से बैर है। वह उनका नाम भी नहीं लेना चाहती। अब बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

वहीं शाह ने कहा कि जिस तरह से नेता टीएमसी का साथ छोड़ रहे हैं उससे चुनाव बाद दीदी अकेली रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि ममता राज्य को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले गई हैं। इस मौके पर ईरानी के साथ मंच पर टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील, भाजपा सांसद घोष दिलीप घोष और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *