चंपत राय बोले- मकर संक्रांति से शुरू हो सकता है राम मंदिर निर्माण, देशभर में चलेगा संपर्क अभियान ।।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है, साथ ही अब ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाना भी शुरू कर दिया है. इन तैयारियों के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय गुजरात के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने मंदिर निर्माण से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की. चंपत राय ने उम्मीद जताई है कि मकर संक्रांति के आस-पास ही नए मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा । चंपत राय के मुताबिक, नेशनल जिओफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) के वैज्ञानिक 27 दिसंबर से ही मंदिर स्थल पर काम कर रहे हैं. जिस हिसाब से काम जारी है, उसके मुताबिक मकर संक्रांति के आसपास मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा । चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में बनने वाला मंदिर हिंदुस्तान की अस्मिता का मंदिर है, ऐसे में हम लोगों तक इस बात को पहुंचा रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि देश में कुल चार लाख गांव कवर किए जाएं, इस दौरान लोग खुद ही अपनी मर्जी से पैसा दे सकते हैं । देशभर में संपर्क अभियान को लेकर चंपत राय ने बताया कि हम मकर संक्रांति से ही अभियान शुरू कर देंगे और माघ पूर्णिमा की रविदास जयंती तक ये जारी रहेगा. हमारा मानना है कि जो व्यक्ति राम में भारत देखता है, वो अपना योगदान जरूर दे ।।