गौ तस्करी के घर पर सरूरपुर व लिसाड़ी गेट पुलिस ने दी दबिश आरोपित मकान का ताला बंद कर कर हो गया फरार , मामला मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है थाना सरूरपुर की पुलिस ने लिसाड़ीगेट पुलिस फोर्स के साथ अहमदनगर गली नंबर 13 में गौ तस्करी के घर पर दी ताबड़तोड़ दबिश आरोपी मकान का ताला बंद कर कर हुए फरार मामला सरूर पुर थाने का है जहां कुछ महीनों पहले एक खेत में गोमांस मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी जिसमें गांव वासियों ने हंगामा काटते हुए आरोपी के मांग करी थी जिसमें थाना सरूरपुर पुलिस ने कई आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा था उसी में कई आरोपी फरार चल रहे थे जिसके चलते थाना सिरोही पुलिस ने लिसाड़ी गेट पुलिस फोर्स के साथ अहमद नगर गली नंबर 13 निवासी इशरत पुत्र सज्जाद के यहां दबिश दी मगर मकान मैं ताला लगा दे पुलिस फोर्स वापस लौट गई जाते शमर सरूर पुर इस्पेक्टर ने कहा मकान का नक्शा बनाकर मकान की कुर्की की जाएगी
61 Views