गोगी हत्याकांड के बाद जेल व कचहरी की सुरक्षा बढ़ाई गई, मेरठ में चेकिंग
94 Views
दिल्ली। रोहिणी कोर्ट में कल शूटआउट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत के बाद गैंगवार की आशंका को देखते हुए तिहाड़ जेल, मंडोली और रोहिणी जेल समेत अन्य जेलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही मेरठ समेत आसपास के जिलों में भी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज मेरठ में पुलिस प्रशासन ने कचहरी आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की।
बीते दिवस रोहिणी कोर्ट में बदमाशों के हाथों मारा गया गैंगस्टर जितेंद्र गोगी दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर था। गोगी गैंग और टिल्लू गैंग में गैंगवार चली आ रही है। इस गैंगवार में अब तक करीब बीस से ज्यादा बदमाश मारे जा चुके हैं।