गोंडा के रामनगर में मंडप में दूल्‍हे को छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में पहुंची दुल्‍हन, सरकारी टीचर बन हुई व‍िदाई ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

गोंडा के रामनगर में मंडप में दूल्‍हे को छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में पहुंची दुल्‍हन, सरकारी टीचर बन हुई व‍िदाई ।।

172 Views

मंडप में बैठी दुल्‍हन की मांग में सुबह 5 बजे जैसे ही दूल्‍हे ने सिंदूर भरा, वैसे ही दुल्‍हन मंडप छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में चली गई. वहां उसे सरकारी नौकरी मिल गई और वापस आकर खुशी-खुशी विदा हुई. यह अनोखा वाकया उत्‍तर प्रदेश के गोंडा जिले का है । गोंडा के रामनगर में बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी मेहंदी रचे हाथों से अपने डॉक्यूमेंटस को संभालते और फॉर्म फिल करते हुए दिखीं. इनके बालों में मोगरे के फूलों के गजरे सजे थे । प्रज्ञा की बुधवार को शादी हुई और गुरुवार सुबह 5 बजे फेरों के होते ही वह अपने पति के नाम का सिंदूर लगाकर गोंडा बीएसए ऑफिस के लिए के लिए निकल पड़ी थी जहांं प्रज्ञा की काउंसलिंग होनी थी । चूंकि काउंसलिंग की शेड्यूल डेट फिक्स थी इसलिए फेरों के बाद ही प्रज्ञा को कई रस्म छोड़कर काउंसलिंग के लिए जाना पड़ा. प्रज्ञा लाइन में लगी और अपने डॉक्यूमेंटस को चेक करवा कर रिसीविंग ली. प्रज्ञा के चेहरे पर दोहरी खुशी झलक रही थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *