गृह मंत्रालय का सभी राज्यों को 7 मई को सुरक्षा मॉक ड्रिल करने का निर्देश।।
BREAKING देश-विदेश मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

गृह मंत्रालय का सभी राज्यों को 7 मई को सुरक्षा मॉक ड्रिल करने का निर्देश।।

Spread the love
108 Views

पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद भारत व पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों के बीच स्थिति खासे तनावमय हो चुके हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने वे नागरिकों को उसके लिये तैयार रहने के लिये सात मई को मॅाक ड्रिल कराने का फैसला लिया है। यानी सात मई को देशभर में हवाई हमले का अलर्ट करते हुए हवाई सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया जायेगा।

सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों पर जोर दिया जाएगा —हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाना, हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना,हमले के वक्त ब्लैक आउट करना, महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना, लोगों से जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना इसमें प्रमुखता से शामिल रहेगा।

दरअसल, इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। बता दें कि दोनों देशों के बीच तलखी भरे माहौल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी। वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिल चुके हैं। आज पीएम मोदी से विपक्षी नेता राहुल गांधी की भी लंबी मुलाकात हुई। कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ही इस नरसंहार के खिलाफ कोई भी निर्णय लेने के लिये पीएम मोदी को अपने फुल समर्थन की घोषणा पहले ही कर चुका है। राहुल गांधी ने कहा है कि इस नरसंहार के खिलाफ पीएम मोदी जो भी फैसला लेंगे, उसमें संपूर्ण विपक्ष उनका साथ देगा।

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध की तैयारियों पर जानकारी दी। रविवार की इस मीटिंग में बताया कि एयर फोर्स हर हालात से निपटने को तैयार है। पश्चिमी सीमा पर डिफेंस नेटवर्क भी पूरी तरह एक्टिव है और राफेल भी तैयार हैं।

इधर, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी गांव ठाकुरपुर के पास सीमा पर हुई। आरोपी से पास आईडी कार्ड भी मिला है। जिस पर उसकी पहचान हुसनैन लिखी है और वह गुज्जरांवाला का रहने वाला है।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/