गृह जनपद में ना लगे अधिकारियों की ड्यूटी, चुनावों के लिए EC की एडवाइजरी जारी ।।
BREAKING देश-विदेश

गृह जनपद में ना लगे अधिकारियों की ड्यूटी, चुनावों के लिए EC की एडवाइजरी जारी ।।

98 Views

साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां जारी हैं. सोमवार को चुनाव आयोग ने असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडूचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है । अपनी एडवाइजरी में चुनाव आयोग ने कहा है कि जिन अधिकारियों पर पिछले चुनावों में लापरवाही के लिए कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं या जिनके मामलों में सुनवाई जारी है, उन्हें इस बार ड्यूटी पर न लगाया जाए ताकि चुनाव बिना किसी व्यवधान के सुचारू ढंग से संपन्न हो सके । साथ ही आयोग ने यह भी निर्देश दिये कि मतदान कराने की सीधी प्रक्रिया के लिए किसी भी अधिकारी को उनके गृह जनपद में तैनात न किया जाए । आपको बता दें कि पिछले महीने जारी की गई एडवाइजरी में आयोग ने निर्देश दिया था कि छह महीने में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में न लगाया जाए ।गौरतलब है कि पांचों राज्यों में इस साल अप्रैल से जून के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. क्योंकि उनका कार्यकाल इसी अवधि में पूरा होगा. इन सभी राज्यों के लिए एक ही साझा चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा, यानी मतदान के चरण तो अलग-अलग होंगे लेकिन मतगणना एक साथ ही होगी.
कुछ वक्त पहले ही चुनाव आयोग की टीम ने चुनावी राज्यों का दौरा किया था, जहां तैयारियों का जायजा लिया गया. बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर इस बार हर किसी की नज़रें हैं, जहां बीजेपी और टीएमसी के बीच जंग है. कुछ दिनों पहले बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर बंगाल में अभी से ही आचार संहिता लगाने की अपील की थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *