BREAKING उत्तर प्रदेश

गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा पर इस्तीफे का दबाव, पत्रकारों से अभद्रता पर उतरे

Spread the love
133 Views
  • केंद्र फिलहाल एक्शन लेने के मूड में नहीं
  • विपक्ष लगातार हो रहा है केंद्र पर हमलावर
  • अजय मिश्रा के इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा
  • बेटे से जुड़ा सवाल पूछने पर अजय मिश्रा भड़के, पत्रकारों से अभद्रता

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर भारी दबाव बन गया है। विपक्ष लगातार उन पर हमलावर होते हुए इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है। ससंद में भी आज विपक्ष ने इस मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामा जरूर हुआ लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा की केंद्र सरकार अजय मिश्रा के खिलाफ फिलहाल कोई एक्शन लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है। हां, इतना जरूर हुआ कि आज बेटे से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर अजय मिश्रा लाल होते हुए मीडिया पर भड़क गये। अभद्रता करते हुए पत्रकारों से धक्कामुक्की की। इस घटना के बाद अजय मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है।

(यह भी देखिये -👇 )

आज संसद में अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर चले हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी ने मंगलवार को एक अदालत में दिए आवेदन में कहा था कि चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना एक ‘‘सोची-समझी साजिश’’ थी। अदालत ने एसआईटी को मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा जोड़ने की मंगलवार को इजाजत दे दी थी। बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा मोनू समेत उसके 13 साथियों पर लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है। इस घटना में चार किसानों की मौत हो गयी थी जबकि प्रतिक्रियास्वरूप हुई हिंसा में चार भाजपा कार्यकर्ता भी मारे गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *