गाजियाबाद में बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में सख्त कार्रवाई की तैयारी, तीन आरोपियों पर लगाई जाएगी रासुका ।।
देश-विदेश मेरठ आस-पास

गाजियाबाद में बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में सख्त कार्रवाई की तैयारी, तीन आरोपियों पर लगाई जाएगी रासुका ।।

Spread the love
117 Views
  • उम्मेद ने सोशल मीडिया के जरिये माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी
  • तीन आरोपियों पर लगाई जाएगी रासुका

    गाजियाबाद : चर्चित बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इस मामले में तीनों आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा चुकी है. आरोपी प्रवेश गुर्जर, कल्लू गुर्जर व उम्मेद पहलवान पर रासुका लगाई जाएगी. बता दें कि, बुजुर्ग की पिटाई के इस पूरे मामले को मजहबी रंग देने की कोशिश की गई थी और साथ ही माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई थी , गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति समद सैफी की पिटाई और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोपों को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस सांप्रदायिक पहलू से इनकार कर रही है । गौरतलब है कि, गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में सभी 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर उम्मेद पहलवान ने ही सबसे पहले अब्दुल समद के मामले को सांप्रदायिक रंग देते हुए फेसबुक लाइव किया था. इसके बाद यह मामला दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *