गाजियाबाद में बीजेपी के जिलाध्यक्ष की कार पर पथराव, बाल-बाल बचे, FIR दर्ज ।।
BREAKING मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

गाजियाबाद में बीजेपी के जिलाध्यक्ष की कार पर पथराव, बाल-बाल बचे, FIR दर्ज ।।

Spread the love
173 Views

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल पर हमला किया गया है. सिंघल संगठन की किसी बैठक में भाग लेने जा रहे थे और इसी दौरान रास्ते में उनकी कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया । पथराव में बीजेपी नेता की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिलाध्यक्ष की ओर से गाजियाबाद पुलिस को हमले को लेकर शिकायत दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है । भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी शुक्रवार की देर रात पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की अपील की है. बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे बीजेपी जिलाध्यक्ष का साफ कहना है कि उनसे किसी भी तरह की किसी भी शख्स के साथ कोई रंजिश नहीं है, लेकिन किन लोगों ने उनके ऊपर हमला किया उसकी वजह क्या थी इसकी जांच पुलिस को करनी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *