गाजियाबाद में पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा, महिला ने साथी के साथ मिलकर रची थी खौफनाक साजिश ।।
देश-विदेश मेरठ आस-पास

गाजियाबाद में पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा, महिला ने साथी के साथ मिलकर रची थी खौफनाक साजिश ।।

90 Views

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मसूरी थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में 2 महिलाओं की हत्या के साथ-साथ तीन मासूम बच्चों पर कातिलाना हमले के गुनहगार सोनू के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश की सहयोगी उमा नाम की महिला को भी पुलिस ने धर दबोचा है , बदमाश सोनू और उसकी सहयोगी उमा ने पहले से ही प्लानिंग कर अपने परिचित डॉली के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया था. पहचान जाहिर होने पर दोनों ने 35 वर्षीय महिला डॉली की हत्या कर दी थी. इसी बीच घर में पहुंची 18 वर्षीय युवती अंशु की भी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. तीन बच्चों को भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं । पुलिस ने चंद घंटों में ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी बदमाश सोनू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से सोनू घायल हो गया है. बदमाश को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के कब्जे से लूटे गए जेवरात, नकदी, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है , एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उमा नाम की महिला डॉली की रिश्तेदार लगती है और पूर्व परिचित है. इसी के चलते घर की भौगोलिक स्थिति के बारे में उसे पूरी जानकारी थी. उमा ने अपने मित्र सोनू के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोनू नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सहयोगी महिला उमा को भी गिरफ्तार करते हुए लूट का सामान बरामद कर लिया गया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *