गाज़ियाबादः किसानों को तसल्ली, सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार ।।
दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पिछले 47 दिन से चल रहा है ऐसे में 9 दौर की वार्ता भी सरकार के नुमाइंदों एवं किसानों के बीच हो रही मगर सभी वार्ता बेनतीजा ही रही और आखिरकार तीन कृषि कानूनों को लेकर डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत तो नहीं मिली, लेकिन तसल्ली ज़रूर मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर रुख के लिए केंद्र सरकार पर कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि ‘हम आपके रवैये से खुश नहीं हैं। अगर आप कानूनों पर रोक नहीं लगाते हैं तो हम इसे रोक देंगे। सुप्रीम कोर्ट के सरकार को कड़े शब्दों में फटकार लगाने के साथ-साथ ही किसानों के आंदोलन को लेकर जवाबदेही मांगी। सरकार पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद किसानों में खासा जोश है साथ ही उनका ये भी कहना है कि अभी भी वो अपनी मांगों को लेकर लामबंद हैं और जबतक ये नए कृषि कानून वापस नही होंगे वो अपना आंदोलन बदस्तूर जारी रखेंगे। यह तस्वीरें यूपी गेट गाजीपुर की है जहाँ किसान पहले दिन से ही आंदोलन कर रहे है और अभी भी यूपी गेट पर जुटे हुए है जबकि सर्दी का सितम अपने चरम पर है ।।