BREAKING खास खबर देश-विदेश

क्रिप्टो करेंसी पर बिल लाने की घोषणा से डिजिटल करेंसी बाजार धड़ाम, बिटकॉइन 25 फीसदी गिरा

80 Views
  • शीतकालीन सत्र में ला सकती है सरकार बिल
  • सभी प्रमुख डिजिटल करेंसी के भाव गिरे
  • 18 से 30 फीसदी तक गिरावट दर्ज

क्रिप्टोकरेंसी बिल लाने की केंद्र सरकार की घोषणा होते ही क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस खबर के बाद सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी धड़ाम हो गई और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। डिजिटल करेंसी में करीब 18 से 25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। शीत सत्र में सरकार इसका बिल पेश करने जा रही है।

बिटकॉइन 25 फीसदी लुढ़का
आज सुबह 9 बजे वजीर एक्स ऐप पर बिटकॉइन में 25.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद बिटकॉइन 3460351 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। USDT में भी 22.65 फीसदी तक लुढ़क गया है। इस गिरावट के बाद यूएसडीटी 62.23 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में 22 फीसदी की गिरावट है। वहीं, डॉग कॉइन भी 23 फसदी लुढ़क गया है। मैटिक 22.5 फीसदी, कॉरडॉनो 30 फीसदी, रिप्पल 25 फीसदी, सोलाना 25 फीसदी तक फिसल गए हैं। माना जा रहा है कि ऐसा बिल लाने की घोषणा के कारण हो रहा है।

इस शीतकालीन सत्र में सरकार क्रिप्टोकरेंसी एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 पेश कर सकती है। इस बिल में आरबीआई की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी में निवेश करने और उसको चलाने के लिए भी फ्रेमवर्क में प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही इसके टेक्निकल इस्तेमाल में सरकार कुछ ढील भी दे सकती है। लोकसभा के बुलेटिन में इसको लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *